हिमाचल में इस बार सरकार नहीं रिवाज बदलेगा: जयराम ठाकुर
बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद प्रदेश का जितना विकास हुआ है । इसके लिए राजनीतिक नेताओं के साथ ही प्रदेश के लोगों का सबसे बड़ा योगदान रहा है । ठाकुर शुक्रवार को घुमारवीं में एक समारोह में बोल रहे थे ।
इससे पहले मुख्यमंत्री झंडूता में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रत्येक विधानसभा चुनाव क्षेत्र में हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि 1948 में जब हिमाचल के गठन हुआ था उस समय विकास नाममात्र था । सीमित साधन होने के बावजूद विकास प्रक्रिया निरन्तर आगे बढ़ी है ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार, रामलाल ठाकुर, वीरभद्र सिंह, शांता कुमार, व प्रेम कुमार धूमल जब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, उनके शासनकाल में विकास की गति निरन्तर बढ़ी है । इसलिए आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं । उन्होंने कहा कि देवभूमि के नाम से विख्यात हिमाचल को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी अपना दूसरा घर मानते थे । इसलिए उन्होंने प्रदेश की विभिन्न बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति ही प्रदान नहीं की बल्कि उसके लिए धनराशि भी उपलब्ध करवाई । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार हो, इसके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है । इसका लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है । उन्हें आम आदमी की चिंता है । उन्होंने कहा कि आज जरूरत है देश का मजबूत नेतृत्व के हाथ में ।
उन्होंने कहा कि करोना काल में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह तहस नहस हुई लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे स्थिति को संभालते हुए सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन भी लगाई गई, वह भी डब्बल डोज, एवं बूस्टर डोज लगाई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दे रही है । लेकिन कांग्रेसी नेता इन सब का विरोध कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि जब उनकी सरकार बनेगी तब सारी योजनाओं को बंद किया जाएगा । उन्होंने कहा कि लोग अब सरकार नहीं बल्कि रवाज बदलेगा । जब कि ऐसा कहा जाता रहा है कि हिमाचल में एक बार कांग्रेस व एक बार भाजपा सत्तासीन होगी ।