राज्य में भू-माफिया के खिलाफ डीजीपी उत्तराखंड का बड़ा एक्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने भी भूमाफिया के प्रति सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। अब सरकारी/निजी भूमि व भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सरकारी/निजी भूमि और भवनों पर भूमाफिया को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर करने, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का अधिग्रहण करने, इनकी हिस्ट्रीसीट खोले जाने और इनके लाइसेन्सी शस्त्रों को भी निरस्त कर समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है।

चिन्हित भू-माफिया का थाना, जनपद और परिक्षेत्र स्तर पर रजिस्टर (डेटाबेस) तैयार कर उसे अध्यावधिक रखने एवं अन्य जनपदीय प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए इसकी मासिक सूचना नियमित रूप से पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने लिए कहा गया है।

ऐसे भू-माफिया के विरुद्ध निजी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जनता द्वारा की गयी शिकायत पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने और सरकारी एवं लावारिस भूमि, नदी, सार्वजनिक सड़क आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को सूचित करने साथ ही जनपदीय पुलिस प्रभारियों को जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रथम सूचना दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %