लाखों के गहने उड़ाने वाले चोरों को किया गिरफ्तार, रामपुर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला

1851966-untitled-4-copy
0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

रामपुर बुशहर: रामपुर विकास खंड के अंतर्गत शिंगड़ा गांव में करीब साढ़े चार लाख रुपयों के जेवर चुराने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है।आरोपियों की पहचान शाह नवाज और मोहम्मद रफीक के तौर पर हुई है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे सारे आभूषण भी बरामद कर दिए गए हैं।

बता दें कि बीते शुक्रवार को रामपुर विकास खंड के शिंगड़ा गांव में उक्त चोरों ने सीता देवी, पत्नी दुर्गा देव शर्मा के घर में इस चोरी को अंजाम दिया था. शातिर चोरों ने करीब साढ़े चार लाख कीमत के सोने व चांदी के आभूषण और 25 से 26 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया था. इसके बाद शनिवार को सीता देवी ने रामपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, मामला दर्ज होते ही रामपुर पुलिस हरकत में आई और केवल 24 घंटों के भीतर ही चोरों को पकड़ लिया गया।

इतना ही नहीं इस मामले में हिरासत में लिए गए शाह नवाज व मोहम्मद रफीक से चोरी हुए करीब साढ़े चार लाख के जेवर भी बरामद कर लिए गए हैं. जबकि चोरी की गई नकदी में से कुछ को चोर उड़ा चुके हैं। एसडीपीओ चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और जल्द ही दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %