शिवसेना नेता संजय राऊत 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार

0 0
Read Time:3 Minute, 21 Second

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर तकरीबन 16 घंटे लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राऊत को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रा चॉल में 1034 करोड़ के कथित घोटाले के साथ उनके घर में मिले 11.50 लाख रुपये का हिसाब नहीं देने पर यह गिरफ्तारी की गई है।

ईडी की टीम सोमवार सुबह 10 बजे संजय राऊत को जेजे अस्पताल मेडिकल में ले जाने तथा उसके बाद तकरीबन 12 बजे मुंबई के विशेष कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार गोरेगांव में हुए पत्रा चॉल घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने संजय राऊत को 27 जुलाई को दूसरी बार समन जारी कर बुलाया था। लेकिन संसद सत्र शुरू होने की वजह से वे अतिरिक्त समय मांग रहे थे। इसी वजह से ईडी की टीम ने रविवार सुबह तकरीबन सात बजे संजय राऊत के भांडुप स्थित निवास पर जाकर पूछताछ शुरु किया था। इसी दौरान घर की तलाशी में ईडी की टीम ने उनके घर से 11.50 करोड़ रुपये नकदी भी बरामद किया।

भांडुप में संजय राऊत से 9 घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी संजय राऊत को हिरासत में लेकर दक्षिण मुंबई स्थित अपने दफ्तर लाई। दफ्तर में दिल्ली से आए ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार मौजूद थे। ईडी की टीम ने संजय राऊत से रविवार शाम साढ़े 5 बजे से देर रात 12 बजकर 30 मिनट तक लंबी पूछताछ की , इसके बाद जांच में सहयोग न करने पर 12 बजकर 38 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया। संजय राऊत की गिरफ्तारी के मेमो पर ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार ने हस्ताक्षर किया है। इसके बाद संजय राऊत को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद उनके भाई सुनील राऊत को दी गई और संजय राऊत से संबंधी अन्य दस्तावेज व कपड़े आदि दिए जाने के लिए कहा।

सुनील राऊत ने बताया कि संजय राऊत की आवाज दबाने के लिए तथा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को कमजोर करने के लिए संजय राऊत को भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, वीर सावरकर अगर जेल जाने से डरते तो न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते थे। शिवसेना इस गिरफ्तारी से डरने वाली नहीं है और लड़ाई तेज करेगी।

source -हिन्दुस्थान समाचार 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %