मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया शोध संस्थान नेरी की स्मारिका 2021-22′ का विमोचन
शिमला: ठाकुर रामसिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी से प्रकाशित ‘स्मारिका 2021-22’ का विमोचन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर संस्थान द्वारा किए जा रहे अकादमिक, सामाजिक सांस्कृतिक व ऐतिहासिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर शोध संस्थान नेरी के निदेशक डॉ चेत राम गर्ग,संस्थान के वैचारिक पक्ष प्रमुख प्रो ओ पी शर्मा, सह प्रमुख प्रो भाग चंद चौहान, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) शिशुधर्मा उपस्थित रहे।
स्मारिका में शोध संस्थान नेरी द्वारा वर्षभर किए गए नियमित एवं नैमित्तिक कार्यक्रम, ठाकुर राम सिंह व्याख्यानमाला एवं शोध छात्र परिषद व्याख्यानमाला के अंतर्गत करवाए गए व्याख्यान, पुस्तक प्रकाशन एवं राष्ट्रीय परिसंवाद इत्यादि की जानकारी विस्तृत रूप से प्रकाशित की गई है।
शोध संस्थान के निदेशक डॉ चेतराम गर्ग ने ने बताया कि गत वर्ष संस्थान के 15 वर्षों के कार्यों की स्मारिका को प्रकाशित किया था।अब यह स्मारिका प्रति वर्ष प्रकाशित होगी। इस अवसर पर शोध संस्थान से प्रकाशित डॉ चेत राम गर्ग द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘पावन पत्राचार’ व डॉ शिव भारद्वाज द्वारा सम्पादित स्वराज संघर्ष में हिमाचल के नेपथ्य नायक व प्रो ओ पी शर्मा द्वारा लिखित स्वाधीनता आंदोलन का इतिहास पुस्तकें माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंट की।