नेहरू कुंड में भारी भूसंखलन, मनाली-लेह सड़क बाधित

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

कुल्लू: मनाली – लेह सड़क मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा छोटे वाहनों की आवाजाही को दूसरी तरफ से शुरू किया गया है। यह घटना मंगलवार बीती रात की है जब मनाली से करीब चार किलोमीटर दूर नेहरू कुंड में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क मार्ग पर आ गिरा। सड़क मार्ग पर आई बड़ी-बड़ी चट्टानों के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया।

राहत की बात यह रही कि उस दौरान कोई बड़ा या छोटा वाहन चट्टानों की चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा सामने आ सकता था। चट्टाने इतनी बड़ी थी कि रात को सड़क मारगंसे चट्टानों का हटाया जाना संभव नहीं था।

बुधवार सुबह बीआरओ की टीम मौका पर पहुंच गई तथा उन्होंने मार्ग को खोलने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल बड़े वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी है। लाहौल स्पीति व लेह को आने जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं। सड़क मार्ग के बाधित होने के कारण लेह व जनजातीय क्षेत्र में जाने वाली आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी नहीं हो पाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %