पाकिस्तान में सिंधु नदी में नाव पलटीए 19 महिलाओं की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 19 महिलाओं की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को रहीम यार खान जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर मचका में हुआ। इस नाव में इन महिलाओं समेत 100 से ज्यादा लोग सवार थे। यह सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गोताखोर सिंधु नदी में बाकी डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया- मैं रहीम यार खान के पास सिंधु नदी में नाव पलटने से 19 लोगों की जान जाने से दुखी हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों को अपनी दया में स्थान और प्रभावित परिवारों को धैर्य प्रदान करें।
रहीम यार खान के उपायुक्त सैयद मूसा रजा के मुताबिक बचाव कार्य में विशेषज्ञ गोताखोर, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन सहित करीब 30 बचावकर्मी लगे हुए हैं। अब तक 19 शव सिंधु नदी से बाहर निकाले जा चुके है। यह सभी महिलाओं के शव हैं। उपायुक्त के मुताबिक इस समय सिंधु नदी का बहाव बहुत तेज है।पुलिस के मुताबिक अब तक कम से कम 35 लोगों को बचा लिया गया है।