0
0
Read Time:1 Minute, 6 Second
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज से सभी वयस्कों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है। आज यानि15 जुलाई से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के हिस्से के तौर पर अगले 75 दिनों तक मुफ्त बूस्टर डोज के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में अब 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकता है। इसके बाद 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण कवरेज को भी स्कूल आधारित अभियानों के जरिए कवर किया जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई थी। सरकारी केंद्रों पर सभी वयस्कों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाएगी।