बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन, चपेट में आने से वाहन क्षतिग्रस्त

0 0
Read Time:2 Minute, 23 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। भूस्खलन की चपेट में आने से दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, श्रीखंड यात्रा भीमडवार के पास नाले में पानी बढ़ने से रोक दी गई है। रेस्क्यू टीम को पार्वती बाग से मौके पर बुलाया गया है। जैसे ही पानी का बहाव कम होगा यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी।

वहीं, प्रदेश में जारी बारिश से बुधवार को दो नेशनल हाईवे समेत सात सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहीं। 13 घर और 11 गोशालाएं भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेश भर में छह बिजली ट्रांसफार्मर और तीन पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। कांगड़ा जिला में मंगलवार रात और बुधवार को झमाझम बादल बरसे। 

मनाली बस स्टैंड पर खड़ी बसों में मलबा घुस गया। प्रदेश में बरसात से अभी तक 16,505 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूबे में गुरुवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश से वोल्वो बस स्टैंड में नाले का जलस्तर बढ़ने से पानी घुस गया।

मनाली शहर के बीच से बहने वाले नाले का बहाव सड़क से होकर बस स्टैंड तक पहुंच गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी बसों के भीतर घुस गया। इससे निगम की बसों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, मनाली-लेह मार्ग साउथ पोर्टल के समीप बारिश के कारण हुए भूस्खलन से घंटों बंद रहा। मंगलवार रात को हुई घटना के बाद मनाली-लेह मार्ग बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहा। सड़क मार्ग पर पेड़, मलबा और पत्थर गिरने से वाहन आगे नहीं जा सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %