संजय राऊत ने गुजरात के साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव होने की संभावना जताई
मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में भी गुजरात के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों में सरकार गिराए जाने की संभावना अभी से बन गई है। संजय राऊत ने कहा कि शरद पवार ने काफी अध्ययन करने के बाद इसके संकेत अभी से दे दिए हैं।
संजय राऊत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि नए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल के फैसले को पलटते हुए अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के नेता पद से हटाकर एकनाथ शिंदे को नेता घोषित कर दिया। संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना यूक्रेन नहीं है, जिस पर कोई भी समूह कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। यह सब सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर कब्जा जमाने के लिए किया जा रहा है लेकिन यह कभी सफल नहीं हो सकेगा।