खाई में मिले हल्द्वानी से गायब हुए दो भाइयों के सड़े -गले शव
नैनीताल: जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर खाई में शनिवार को दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि गेठिया के पास खाई में दो शव मिले हैं। दोनों की उम्र 20-22 वर्ष के बीच की है। बताया गया कि दोनों शव और उनकी बाइक संख्या यूके06एयू-8391 खाई में पत्थरों में दबे हुए मिले। शव बुरी तरह से सड़े गले थे। इसलिए उन्हें पहचानना मुश्किल है। उनके परिजनों ने उनकी बाइक और पैरों में पहनी चप्पल से उनकी शिनाख्त दो भाइयों रामलखन व राजकुमार राठौर पुत्र उन्नति देव प्रसाद निवासी राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के रूप में की है।
आज सुबह जब इन युवकों के परिजन उन्हें तलाशते हुए क्षेत्र से गुजरे तो उन्होंने इन शवों को देखा। उन्हें गेठिया स्थित पायलट बाबा आश्रम के पास खाई से दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना कर उनके पुत्रों को तलाश करने में मदद मांगी। इस पर पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों ने बमुश्किल शवों को बरामद किया। पुलिस जांच कर रही है कि किस तरह दोनों भाई यहां पहुंचे। अलबत्ता मान रही है कि किसी कारण उनकी बाइक यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी और पत्थरों से कुचलकर चोट लगने से उनकी मौत हो गई होगी।
गौरतलब है कि बीते रविवार यानी 26 जून को राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद और उसका भाई राजकुमार राठौर बाइक से हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने के लिए गये थे। इसके बाद से वह घर नहीं लौटे। इस मामले में 27 जून को उनके पिता उन्नति देव प्रसाद ने हल्द्वानी की भोटिया पड़ाव चौकी पहुंचकर तहरीर दी थी।
इसके बाद मंगलवार को रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके परिवारजनों के साथ नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर लापता भाइयों का शीघ्र पता लगाने की मांग की थी। तभी से उनकी तलाश की जा रही थी। माना जा रहा है कि घटना के दिन ही वह घटनास्थल पर बाइक सहित दुर्घटनाग्रस्त हो गए होंगे।