हिमाचल प्रदेश में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, नदी-नालों से दूर रहे पर्यटक, एडवाइजरी का पालन करने की दी सलाह

1 0
Read Time:2 Minute, 59 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 6 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। 2, 3, 5 और 7 जुलाई के लिए मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।  मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा। कुछ ही दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। इस वर्ष सामान्य बारिश होने के आसार हैं। विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में आवश्यक सेवाओं पानी और बिजली, संचार और संबंधित सेवाएं बाधित हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करें। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

राजधानी शिमला व आसपास भागों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। 24 घंटों के दौरान नालागढ़ में 65, शिलारू 59, नारकंडा 43, अर्की 40, सोलन 30, कुफरी 29, कंडाघाट 25,  शिमला 24, मशोबरा 23, कोटखाई, मशोबरा, करसोग और जुब्बड़हट्टी में 22-22, राजगढ़19,  सुन्नी 16, सराहन 14, संगड़ाह 12, जबकि कोठी और पछड़ में 11-11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह तक बारिश के चलते प्रदेश में 209 विद्युत ट्रांसफार्मर बाधित थे। इसके अलावा लाहौल-स्पीति व किन्नौर में पांच सड़कें भी ठप थीं। प्रदेश में आठ पेयजल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित हैं। 

शिमला में न्यूनतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 22.4, भुंतर 22.6, कल्पा 13.5, धर्मशाला 20.2, ऊना 24.8, नाहन 20.2, केलांग 12.6, पालमपुर 20.0, सोलन 21.0, मनाली 18.4, कांगड़ा 23.4, मंडी 24.1, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 22.7, चंबा 23.0, डलहौजी 16.8, धौलाकुआं 26.1, बरठीं 24.5 और पांवटा साहिब में 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %