हर किसी की जिंदगी में चिकित्सक की भूमिका अहम होती है : प्रेमचंद अग्रवाल

0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

ऋषिकेश: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऋषिकेश शाखा ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।

शनिवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ने कहा कि हर किसी की जिंदगी में चिकित्सक की भूमिका अहम होती है। हम सभी शारीरिक और मानसिक परेशानी से पीड़ित होने पर चिकित्सक के पास ही जाते हैं और चिकित्सक के पास भी लगभग हर समस्या का इलाज मौजूद रहता है। इसलिए चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक जीवनदाता होते हैं। कोरोना काल में अहम योगदान देकर चिकित्सकों ने इसको बखूबी साबित भी किया है। उस दौर में चिकित्सकों ने दिन-रात एक कर लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का इलाज करने वाले डॉ. बिधान रॉय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी योगदान दिया था। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। 1975 से चिकित्सा, विज्ञान, दर्शन, कला और साहित्य के क्षेत्रों में अद्भुत काम करने वालों को भी हर साल बी.सी.रॉय पुरस्कार से नवाजा जाता है। इस अवसर पर डा. अनिल डबराल को मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही आईएमए की कार्यकारिणी के नए सदस्यों से परिचय भी प्राप्त किया।

इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डा. विनिता पुरी, कोषाध्यक्ष डा. राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डा. हरिओम प्रसाद, सदस्य डा. राजेंद्र गर्ग, डा. विनोद पुरी, डा. रामकुमार भारद्वाज, डा. केएन लखेड़ा, डा. अनिल डबराल, डा. ऋचा रतूड़ी, डा. हारून, डा. शोएब, डा. अजय गैरोला सहित नगरभर के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %