केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कोटपा एक्ट में 71 का किया चालान

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तंबाकू मुक्त अभियान के तहत 71 लोगों का कोटपा एक्ट में चालान किया। यात्रा मार्ग पर तंबाकू निषेध जागरुकता से संबंधित डिसप्ले बोर्ड भी स्थापित किए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य के साथ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। इसके तहत केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तंबाकू उत्पादों का सार्वजनिक प्रदर्शन करने व सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पाए जाने पर 71 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जिनमें सोनप्रयाग में 12, गौरीकुंड में 12, भीमबली लिनचोली में 23 और केदारनाथ में 24 लोगों का चालान कर उनके 12 हजार 500 का अर्थदंड वसूला गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान केदारनाथ यात्रा मार्ग में सोनप्रयाग, गौरीकुंड, छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, लिनचोली, रूद्रा प्वाइंट, बेस प्वाइंट व केदारनाथ धाम में तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर रहे दुकानदारों को तंबाकू उत्पादों का सार्वजनिक प्रदर्शन न करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही पैदल मार्ग पर तंबाकू निषेध से संबंधित डिसप्ले बोर्ड भी स्थापित किए गए। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर निरंतर अभियान चलाने की आवश्यकता के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर स्थापित पुलिस चौकियों में कोटपा एक्ट के अंतर्गत चालान बुक भी उपलबध कराई गई हैं।

अभियान दल में एनटीसीपी कंसलटेंट दीपक नौटियाल, सोशल वर्कर दिगपाल कंडारी व यात्रा मार्ग में स्थापित पुलिस चौकियों में तैनात प्रभारी दलाय सिंह, दीपक, सचिन अग्रवाल आदि शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %