बिष्ट बुंगा गांव के ग्रामीणों ने की नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग
पौड़ी: गर्मी का सीजन आते ही कई गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसी तरह का एक गांव कल्जीखाल विकासखंड का बिष्ट बूंगा गांव है, जहां पिछले कई माह से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है।
परेशान ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर गांव को ज्वाल्पा पंपिंग योजना से पर्याप्त पानी मुहैया कराने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों के साथ आए कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल का कहना था कि गांव में पानी की किल्लत इस कदर है कि गांव में बनी पानी की डिग्गी पर ग्रामीणों को सुबह से ही पानी के लिए खड़ा होना पड़ता है। ग्रामीणों को पानी का 1-1 बर्तन भरने में घंटों लग जाते हैं।
गांव से दूर स्थित पानी का टैंक भी जर्जर स्थिति में है, जिसमें पानी ही नहीं रुकता है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से जल्द पेयजल समस्या का निदान करने की मांग की है।
जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि उन्होंने तत्काल जल संस्थान को एक्शन को गांव में जाकर जांच कर उपयुक्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाई जा सकेगी।