आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग बनाएं आपस में समन्वय : मुख्यमंत्री धामी

0 0
Read Time:3 Minute, 56 Second

गोपेश्वर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदों में आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि मानसून सत्र के दौरान आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मूलमंत्र के साथ काम करें। जिला स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान हो सकता है, उसका त्वरित समाधान करें। राज्य स्तर से किसी भी संसाधन एवं सहायता की जरूरत हो तो उसकी तत्काल डिमांड करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि आपदा को गंभीरता से लेते हुए आपदा न्यूनीकरण की दिशा में बेहद संवेदनशीलता से कार्य करें। मानकों का अध्ययन करते हुए उसके अनुसार प्रस्ताव तैयार करें और आपदा न्यूनीकरण कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। आपदा के दौरान रिस्पांस टाइम को कम से कम किया जाए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को संवेदनशील स्थलों के आसपास तैनात रखें। नगरीय क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम और उसके रखरखाव के लिए सिंचाई विभाग से डीपीआर तैयार कराई जाए।

सीएम ने कहा कि आपदा प्रबन्धन के लिए तहसीलों को जो वाहन उपलब्ध कराए गए उनके संचालन के लिए आउटसोर्स से वाहन चालकों की तैनाती की जाए। बरसात के दौरान चारधाम यात्रा का भी विशेष ध्यान रखें। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए यात्रा का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए। इस दौरान सीएम ने सभी जिलों के डीएम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने मुख्यमंत्री को जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में चिन्हित 31 भूस्खलन क्षेत्रों के आसपास सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों को खाद्य सामग्री वितरण करने के साथ जरूरी सुविधा मुहैया की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएचआईडीसीएल की ओर से पागलनाला, गुलाबकोटी तथा चटवापीपल में पुल निर्माण किया जाना है जिसकी डीपीआर शासन को भेजी गई है। इसकी जल्दी स्वीकृति मिलने पर आने वाले समय में अधिक सुविधा रहेगी। इसके अलावा बताया कि यात्रा मार्ग पर पेयजल व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के लिए जल संस्थान को कनिष्ठ अभियंता की नितांत आवश्यकता है।

वीसी में जिलाधिकारी ने गोपेश्वर नगर के हल्दापानी और जोशीमठ नगर में भूस्खलन की समस्या से भी अवगत कराया। वीसी में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीएमओ डा.एसपी कुडियाल आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %