मंडी जिले में दो सड़क हादसों ,तीन की मौत, एक घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।  पहला हादसा औट ट्रैफिक टनल के अंदर हुआ। हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है। वहीं दूसरा हादसा पनारसा में हुआ, जहां सड़क  किनारे खड़ी एक गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में सोये एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय सुमन कुमार निवासी शाहपुर कांगड़ा के तौर पर हुई है। उधर, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट में बनी टनल में सुबह एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नरेश कुमार पुत्र लीलाधर निवासी सरिणी निहरी मंडी और रामपाल पुत्र अनंत राम निवासी बंदला बिलासपुर शामिल है। पंजाब से सात लोग एक्सयूवी में सवार होकर यहां घूमने के लिए आए हुए थे। टनल के अंदर गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। औट थाना पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से मंडी सदर थाने को इसकी सूचना दी और भ्यूली पुल पर नाका लगवाया और गाड़ी को कब्जे में लिया।  एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। कहा कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %