मुख्यमंत्री का किन्नौर दौरा रहा ऐतिहासिक : भाजपा जिला अध्यक्ष

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

किन्नौर /रिकांगपिओ: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किन्नौर दौरा ऐतिहासिक रहा वही जिला में करोड़ों रूपयों के विकासात्मक कार्य भी पहली बार भाजपा सरकार में हुए है। यह बात वीरवार को रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव हारा ने कही ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला में 53.78 करोड़ रुपये की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास भी ऐतिहासिक रहा।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव हारा ने कहा कि जिला किन्नौर कांग्रेस के पदाधिकारी शिलान्यास व उदघाटन पट्टिकाओं पर अंकित प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी के नाम पर जो आपत्ति जता रहे हैं तथा भाजपा संगठन में अनैतिकता की बात कर रहे हैं तो मै उनसे पूछना चाहता हूँ कि कांग्रेस शासनकाल में विधायक जगत सिंह नेगी वर्ष 2015 में जब विधान सभा उपाध्यक्ष थे तो सांगला में बैरिंग नाग सामुदायिक भवन की उद्घाटन पट्टिका में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का नाम अंकित किया गया है जबकि वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी को तो सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है इसलिए सरकार द्वारा नियमो को देखकर ही नाम अंकित किया गया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %