पुलिस दूरसंचार के 23 उपनिरीक्षक पास आउट

0 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

देहरादून: पुलिस संचार प्रशिक्षण केन्द्र में 12 महीने के आधारभूत प्रशिक्षण के बाद मंगलवार को 23 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार पास आउट हुए। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने दीक्षांत परेड की सलामी ली।

मंगलवार को सोंधोवाली धोरण दीक्षांत परेड हुई। इसमें डीजीपी अशोक कुमार बतौर मुख्य अतिथि दीक्षान्त परेड का मान-प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया। कुल 23 (15 पुरुष एवं 08 महिला) प्रशिक्षु उपनिरीक्षक (पुलिस दूरसंचार) के 12 माह के आधारभूत प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा किया।

मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने प्रशिक्षण के उपरांत पास आउट होने वाले सभी उपनिरीक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य पुलिस को प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार स्मार्ट और आधुनिक तकनीक में अव्वल रहने की आवश्यकता है। एक केस को सुलझाने के लिये हजारों सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालना पड़ता है। तकनीक के इस दौर में पुलिस को अपराधियों से एक कदम आगे रहकर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये नई तकनीक का ज्ञान होना आवश्यक है। पुलिस संचार विभाग से पास हो रहे प्रशिक्षुओं का उपयोग साइबर सेल व ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में किया जाये।

अशोक कुमार ने प्रशिक्षण में सर्वांग सर्वाेत्तम आने पर निशा,अन्तः कक्ष में प्रथम स्थान आने पर सुनीति पोखरियाल एवं बाह्य कक्ष में प्रथम आने पर नवीन नेगी को सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षुओं को रेडियो परिचालन से सम्बन्धित विभिन्न आन्तरिक विषयों का गहन अध्ययन कराया गया। इसके अतिरिक्त ड्रोन तकनीकी, कन्ट्रोल रूम, पोलनेट की कार्य प्रणाली,आई.टी.डी.ए. देहरादून में स्थित कमाण्ड एवं कन्ट्रोल से सम्बन्धित कार्य प्रणाली, सी.सी.टी.वी.,डायल-112, सोशल मीडिया, फोरेन्सिक,आप्टीकल फाईबर, पी.पी.डी.आर.,वीडियो सर्विलान्स, कम्प्यूटर नेटवर्किग की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई है।

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक,पीएसी पीवीके प्रसाद,अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अभिनव कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक,पुलिस दूरसंचार अमित सिन्हा,अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन,पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा ए.पी.अंशुमान,पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत,पुलिस महानिरीक्षक,फायर अजय रौतेला,पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार विमला गुंज्याल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %