शिविर में 430 ने किया रक्तदान

0 0
Read Time:3 Minute, 49 Second

हरिद्वार: कैवेन्डिश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, यूनिट आफ जेके टायर लक्सर में स्व. हरिशंकर सिंघानिया की 89वीं जयन्ती के अवसर पर इंडियन रेडक्रास के तत्वाधान में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैवेन्डिश इंडस्ट्रीज जेके टायर के वाइस प्रेजिडेन्ट वकर््स, हरीशचन्द्र प्रसाद, एसडीएम गोपाल राम बिनवाल एवं इंडियन रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

रक्तदान शिविर में एसडीएम गोपाल राम बिनवाल एवं इण्डस्ट्रीज के वाईस प्रेजिडेन्ट, प्लान्ट हेड, हरीश चन्द्र प्रसाद ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाओं को प्रेरित किया। एसडीएम गोपालराम विनवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी पात्र रक्तदाताओं को रक्तदान करते रहना चाहिए। दान किये रक्त से कई जरूरत मंद व्यक्तियों की जिंदगी बच सकती है। प्लान्ट हेड हरीश चन्द्र प्रसाद ने कहा कि कुछ व्यक्ति रक्तदान करने से डरते हैं, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए।

हरीश चन्द्र प्रसाद ने कहा कि इन्डस्ट्रीज में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिक है। इसके बावजूद कार्मिकों का रक्तदान करने के प्रति उत्साह, सभी पात्र रक्तदाताओं को प्रेरणास्रोत का कार्य करेगा। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लाभ बताते हुए कहा कि रक्तदान प्रक्रिया काफी सरल है, रक्तदाता का वजन, हिमोग्लोबिन, ठीक है और वह पूर्णतया स्वस्थ है, तो वह व्यक्ति प्रत्येक तीन महीने बाद रक्तदान कर सकता है। साथ ही रक्तदाता के द्वारा दिये गये रक्त की जांच हो जाती है और यदि वह किसी बीमारी से ग्रसित है तो उसका समय से निदान हो जाता है।

पात्र रक्तदाता को जन्मदिन, शादी सालग्रह अथवा अन्य खुशियाें के मौके पर भी रक्तदान कर समाज को अच्छा संदेश देते हुए रक्तदान के प्रति जनमानस को जागरूक करते रहना चाहिए।

रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से डीआर पाई, एसके स्त्यपति, धीरज शर्मा, सतीश शर्मा, विपुल टंडन, विष्णु गप्ता, केपी सिंह, जेके शर्मा, कैप्टन भगत सिंह, अनुराग कुमार, अमरनाथ, संदीप, पुष्पेन्द्र, सचिन, ओम सिंह, विजय कुमार, रेडक्रास स्वयं सेवक विवेक मिश्रा, पूजा पाण्डेय, विशाखा चौधरी, सोनाली साहू, मीनाक्षी नेगी, शहजाद, शाहिद आदि ने सक्रीय सहभागिता की। रक्तदान शिविर में 430 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %