आउटसोर्स कर्मचारियों ने सेवा विस्तार को लेकर उपायुक्त किन्नौर को सौंपा ज्ञापन
किन्नौर/रिकांगपिओ: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में लगाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल किन्नौर आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष की मौजूदगी में उपायुक्त किन्नौर से मिला तथा उपायुक्त को कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में लगाए गए कर्मचारियों के सेवा विस्तार को लेकर ज्ञापन दिया। वही दो माह से वेतन न मिलने बारे में भी ज्ञापन सौंपा।
संघ अध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य केंद्रों में आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई थी और जिला किन्नौर में भी लगभग 71 कर्मचारियों की नियुक्तियां हुई है, जिनका सेवाकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इन सभी कर्मचारियों ने महामारी की रोकथाम के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात कार्य किया है ताकि आम जनता प्रभावित ना हो। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा है कि इन कर्मचारियों की सेवा विस्तार को बढ़ाया जाए तथा इन्हें शीघ्र वेतन दिया जाए ताकि इन कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि कोविड-19 के सेकंड वेब के दौरान स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार से आउटसोर्स पर नियुक्ति करने की अनुमति मांगी थी जिस पर सरकार ने भी अनुमति दी ।उसके उपरांत हर तीन माह बाद इनका एक्सटेंशन मांगा जाता रहा है उसी को लेकर आज आउटसोर्स कर्मचारी मिले थे।