सरानाहुली मेला देव आस्था, पर्यटन, मनोरंजन, खेल व व्यापार के लिए महत्त्वपूर्ण : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

0 0
Read Time:3 Minute, 44 Second

मंडी: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को जिला मंडी के ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थल पराशर में आयोजित सरानाहुली मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने पराशर ऋषि मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरानाहुली मेला देव आस्था, पर्यटन, मनोरंजन, खेल तथा व्यापार की दृष्टि से एक महत्त्वपूर्ण मेला है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न मेलों, देव परंपराओं के प्रसार और संरक्षण, स्वरोजगार, कृषि, बागवानी तथा पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में सडक़ों के निर्माण के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय खलबूट को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने, पर्यटन स्थल पराशर को नई राहें, नई मंजिलें के अन्तर्गत शामिल करने तथा मुख्यमंत्री लोक भवन बनाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि 17 करोड़ रुपए की लागत से ज्वालापुर-पराशर सडक़, करोड़ रुपए की लागत से मंडी-कटौला-बजौरा सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य तथा 7 करोड़ रुपए की लागत से टिहरी-कांलग-पराशर-पन्टोंस सडक़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है। द्रंग क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए की लागत से घटासनी-बरोट सडक़ का सुदृढ़ीकरण, 18 करोड़ रुपए की लागत से पधर में लघु सचिवालय का निर्माण कार्य, 10.73 करोड़ रुपए के व्यय से क्लस्टर विश्वविद्यालय के तहत नारला महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 81 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि द्रंग विधान सभा क्षेत्र में 12072 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुविधा प्रदान की जा रही है। 7984 महिला परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है तथा 10,186 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि द्रंग क्षेत्र में ही शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, वित्त, तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेदिक, प्रशासनिक विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों के 47 भवनों के निर्माण कार्य के लिए 85.47 करोड़ रुपए की धन राशि स्वीकृत की गई है जिनमें से 23 भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा 24 का कार्य प्रगति पर है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने पराशर ऋ षि मंदिर में शीश नवाया और पूजा अर्चना की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %