राज्यपाल ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, समस्याओं के समाधान का आश्वासन

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को नैनीताल के बीडी पांडे राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कई वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हालचाल व परेशानियों को जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने भर्ती मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। साथ ही चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों से भी बात की व उनकी समस्याएं सुनीं व सुझाव लिए।

निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड, सर्जिकल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर रूम, कार्डियोलॉजी वार्ड सहित ओपीडी में भर्ती मरीजों हेतु व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने भर्ती मरीजों के रजिस्टर, दवाइयों की उपलब्धता व आवश्यक उपकरणों की जानकारी भी अस्पताल प्रशासन से प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि मरीजों की अच्छी देखभाल हो इस पर चिकित्सकों को विशेष ध्यान देना चाहिए। मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो यह प्रयास किया जाए। राज्यपाल ने उपस्थित चिकित्सकों से वार्ता करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के सुझावों के आधार पर चिकित्सालय में आवश्यक संसाधन आदि के लिए संबंधित मंत्रियों व मुख्यमंत्री से वार्ता कर संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रयास करेंगे।

निरीक्षण के दौरान कुमाऊँ मंडल की स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तारा आर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.बी. जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed