उप चुनाव : मुख्यमंत्री धामी ने किया बाइक से डोर टू डोर जनसंपर्क
चंपावत: चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव के लिए प्रचार की समय सीमा रविवार की शाम समाप्त हो गई। मंगलवार को मतदान होना है। इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बनबसा से टनकपुर तक बाइक चला कर जनसंपर्क किया। उनके साथ निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे। भाजपा और स्वयं सीएम धामी इस उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करना चाह रहे हैं।
भाजपा ने शुरू में ही 50 हजार पार का लक्ष्य रख दिया था। उस लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा और सीएम धामी ने पूरी ताकत झोंक दी। वे लगातार जनता के बीच रहे। भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही कैबिनेट मंत्री व कई विधायक विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं निकले। दूरस्थ क्षेत्रों में पैदल जाकर जनता से सीएम धामी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सीएम धामी की पत्नी गीता धामी भी लगातार जनता के बीच रहीं। उन्होंने भी कई दूरस्थ इलाकों की दूरी पैदल नापी।
ग्रामीण जनता से संवाद किया और सीएम धामी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी पहले दिन से लेकर आज तक अपनी पूरी क्षमता के साथ लोगों के बीच उपस्थिति बनाए रखी। अब देखना यह है कि चम्पावत विधानसभा की जनता भाजपा के लक्ष्य को पूरा करने की कितना साथ देती है।