स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में किया प्राइवेट वार्डों का शुभारंभ

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

नैनीताल: प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार सुबह मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी के साथ सात प्राईवेट वार्डों का शुभारंभ भी किया। उन्होंने मेडिकल वार्ड, पैथोलोजी, फिजियोथैरोपी कक्ष, कार्डियोलॉजी व प्राईवेट वार्डों का जायजा लेने के साथ ही मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली व उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में बेहतर सुविधाओं के लिए करीब पौने तीन करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं। आगे भी जो सुविधाएं होंगी, उनके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि जिला चिकित्सालय में कायाकल्प योजना के तहत 25 लाख रुपए का पुरस्कार मिला है।

स्वास्थ्य मंत्री के रूप में डॉ. धन सिंह रावत ने आगे कहा कि प्रदेश के चिकित्सालयों में दवाइयों व चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है। शीघ्र सरकार वर्षवार एएनएम एवं नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसके अलावा सरकार ने सरकारी चिकित्सालयों में वार्ड ब्वॉयों की कमी को देखते हुए दो हजार पदों को भरने के निर्देश सम्बन्धित मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए हैं । एक्सरे, लेब टैक्निशियन के खाली पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने के निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये गये हैं।

जिला चिकित्साधिकारी डॉ. केएस धामी ने बताया कि प्राइवेट वार्ड में जल्द ही बेड आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर इन्हें जनता के उपयोग हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार नवाजिश खालीक एवं स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %