उत्तराखंड के राज्यपाल ने प्रथम महिला संग नयना देवी मंदिर और गुरुद्वारा में मत्था टेका

0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने गुरुवार को नैनीताल स्थित गुरुद्वारा में सपरिवार मत्था टेका व नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।

राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक उत्तराखंडवासी स्वस्थ, समृद्ध हो और उत्तराखंड का विकास हो, चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो, इसकी कामना की। उन्होंने कहा कि नयना देवी मंदिर में आकर एक अलग ही आनंद व शक्ति मिलती है। सभी पर्यटकों को यहां आकर मां नयना देवी में आशीर्वाद लेना चाहिए।

इस दौरान राज्यपाल को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। नयना देवी मंदिर के अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने उन्हें माता की पवित्र चुनरी भी भेंट कीं। इस दौरान उनके साथ प्रथम महिला गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %