राज्य और जिला कार्यालयों के समन्वयक पदों का साक्षात्कार 6-7 जून को : बंशीधर तिवारी
देहरादून: शिक्षा विभाग राज्य एवं जिला कार्यालयों में समन्वयक के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर चुका है। इस संदर्भ में गुरुवार को शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय उत्तराखंड सभी के लिए शिक्षा परिषद बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी है।
शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा जारी विज्ञप्ति के सापेक्ष स्वीकृत आवेदन पत्रों के संदर्भ में वांछित अभिलेख साक्ष्य सहित मांगे गए थे जिन्हें राज्य परियोजना समग्र शिक्षा की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि 84 पदों के सापेक्ष 250 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यह सूची वेबसाइट पर अद्यतन कर दी गई है। काउंसलिंग के दौरान प्रवीणता सूची के अनुसार 84 अभ्यर्थियों का चयन किए जाने के पश्चात काउंसलिंग समाप्त कर दी जाएगी। यह काउंसलिंग 6-7 जून को राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तराखंड सीमैट भवन ननूनखेड़ा में आयोजित है। उन्होंने कहा है कि काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र की मूल प्रतिलिपि प्रस्तुत करेंगे एवं छायाप्रति भी उपलब्ध कराएंगे।