गंगा आरती के लिए अब होगी ऑनलाइन बुकिंग

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा की आरती को पहली बार ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा। अब श्रीगंगा सभा की ओर से ऑनलाइन बुकिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। अभी वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिनों में सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि वह स्वयं इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं। हरिद्वार की आरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। देश-विदेश के करोड़ाें श्रद्धालु हरिद्वार में आरती देखने पहुंचते हैं। ब्रह्मकुंड में मुख्य और सहायक आरती समेत 11 आरतियां होती हैं। मुख्य आरती के लिए 2100 रुपये और अन्य आरतियों के लिए 1100-1100 रुपये पहले से ही तय किए गए हैं।

गंगा जी की आरती की बुकिंग नवसंवत्सर के पहले दिन से शुरू होती है। इस वर्ष 2 अप्रैल से बुकिंग शुरू हुई थी। अभी अगस्त तक मुख्य आरती पूरी तरह से बुक है। सितंबर में भी कुछ चुनिंदा दिन ही खाली है। अभी 21 मार्च 2023 तक के लिए ही बुकिंग ली जा रही है। वर्ष 2023 से 2024 के लिए बुकिंग 22 मार्च 2023 को शुरू होगी।

गंगा सभा महामंत्री ने बताया कि आरती बुक करने के लिए गंगा सभा के होम पेज पर आने के बाद आरती बुकिंग पर जाना होगा। जहां श्री गंगा सभा के कार्यालय के नंबरों के अलावा बुकिंग का स्लॉट खुलेगा। अबसे पहले तक श्री गंगा सभा के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर आरती की तारीख को नोट कराकर बुकिंग करानी पड़ती थी। अब यात्री स्वयं ऑनलाइन पूरी बुकिंग कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को बुकिंग के खाली स्लॉट का भी पता चल सकेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %