पूर्व पीएम राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि आज, सोनिया-प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

0 0
Read Time:3 Minute, 14 Second

नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेताओं ने आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी के योगदान को भी याद किया. सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने ‘वीर भूमि’ पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पिता को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों से आधुनिक भारत को आकार देने में मदद मिली. वह एक करुणामयी और दयालु व्यक्ति थे. मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे, जिन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति के मूल्य के बारे में बताया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी कमी महसूस करता हूं, उस समय को सप्रेम याद करता हूं, जो हमने साथ गुजारे थे.’ प्रियंका गांधी ने अपने पिता के बारे में किए गए राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट किया.

वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे युवा प्रधानमंत्री, आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, जिनकी दूरदर्शिता के फलस्वरूप ही देश कंप्यूटर युग में प्रवेश कर सका. भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन.’ कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और सचिन पायलट ने भी वीर-भूमि पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि ‘भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की नींव रखने वाले, 21वीं सदी के आधुनिक भारत के शिल्पी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, आधुनिक सोच और दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा देने वाले राजीव जी सदैव हम सभी के प्रेरणास्त्रोत रहेंगे.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %