एटीएम मशीन तोड़ रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार: नारसन में देर रात हाईवे किनारे स्थित एसबीआई का एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाशों ने भागने के प्रयास में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की लेकिन पुलिस ने सभी आरोपितों को पकड़ लिया। इसके बाद सभी को थाने ले आई। पुलिस आरोपितों की आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक एसबीआई का एटीएम है। जहां बीती रात करीब 10 बजे एटीएम पर तैनात गार्ड अवनीश अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद एटीएम का शटर डाउन और लॉक कर अपने घर चला गया। देर रात करीब ढाई बजे दो दोपहिया वाहनों पर तीन युवक एटीएम के बाहर आकर रुके और उन्होंने सबसे पहले अपने वाहनों की नंबर प्लेट को ढका और फिर एटीएम के शटर पर लगे तालों को तोड़कर एटीएम में घुस गए। सबसे पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और फिर उनके पास मौजूद कटर आदि सामान के माध्यम से मशीन काटने की तैयारी करने लगे। इतने में वहां गश्त करते हुए सिपाही मनोज कुमार और शेखर चौधरी पहुंच गए। उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने एटीएम में घुसे बदमाशों से पूछताछ करनी चाही, लेकिन बदमाश सिपाहियों पर टूट पड़े और हाथापाई करने लगे, लेकिन सिपाही और होमगार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से मुकाबला किया।
मौका देखते ही दो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सिपाही ने उन्हें धर दबोचा। साथ ही इसकी नजदीक ही चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को दी। जिसके बाद मामले की जानकारी पाकर चौकी और कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फिलहाल, तीनो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बदमाशों के पास से एक तमंचा, कारतूस, प्लास, पेचकस, कटर ग्रेंडर, रस्सी, एक एक्टिवा, बाइक और एटीएम कार्ड और कुछ कैश भी बरामद हुआ है।
सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे तीनों आरोपित गाजियाबाद के रहने वाले हैं। जिन्हें सिपाही और होमगार्ड ने हाथापाई के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है।