सीमावर्ती नीती घाटी को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पहाड़ी से बोल्डर आने से हुआ अवरूद्ध

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

गोपेश्वर: चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी को जोड़ने वाला एक मात्र मोटर मार्ग गुरुवार को तपोवन से आगे सलधार के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया है, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है।

हालांकि बीआरओ के मजदूर और मशींने मार्ग खोलने में जुड़ी हैं लेकिन भारी बोल्डरों के कारण मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नीती घाटी के सुगी भलगांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि आज तपोवन से आगे सलधार के पास गर्म पानी के निकट पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गयी है। उन्होंने बताया कि बीआरओ की ओर से यहां पर मार्ग खोलने का कार्य जारी है। इससे घाटी को जाने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %