यूथ कांग्रेस ने डीजीपी को हटाने की उठाई मांग

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुए पुलिस भर्ती पेपर लीक घोटाले को लेकर जहां युवा कांग्रेस का धरना जारी है। तो वहीं मुख्यमंत्री ने भी अब इस मामले में सीबीआई जांच के लिए सिफारिश पेश की है। ताकि इस भर्ती मामले में सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके।

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि इस पुलिस भर्ती घोटाले के तार बाहरी राज्यों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में अगर सीबीआई इस मामले की जांच करती है तो जल्द इस पूरे मामले का खुलासा होगा। लेकिन युवा कांग्रेस इस पूरे प्रकरण में सरकार व उनके अधिकारियों की संलिप्तता भी जाहिर कर रही है। सीबीआई जांच के आश्वासन के बाद भी युवा कांग्रेस अपना धरना खत्म नहीं कर रही है और अब युवा कांग्रेस प्रदेश पुलिस विभाग के डीजीपी को हटाने की मांग पर अड़ गई है।

कुल्लू में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार सच में निष्पक्षता के साथ इसकी जांच करवाना चाहती है तो वे प्रदेश पुलिस के मुखिया को उनके पद से हटा दे।

कुल्लू में धरने पर बैठे जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ने कहा कि पेपर लीक होने के कारण प्रदेश के हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में डूब गया। तो कई युवा अब डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं। क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता को पास करने के लिए युवाओं के द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है और सरकार की एक लापरवाही के चलते युवा अपने भविष्य को अंधकार में पाया हुआ देख रहे हैं। ऐसे में अब प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में पुलिस विभाग के डीजीपी को भी हटा दें। ताकि निष्पक्षता के साथ इसकी जांच जल्द से जल्द पूरी की जा सके। अगर सरकार इस तरह का कदम नहीं उठाती है तो युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %