50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ मां-बेटे गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

हरिद्वार: उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड और रुड़की नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपित फरार हो गया।

पुलिस को मुखबिर से सल्फर मोड़ पर ग्राम बढेडी राजपूतान में वरीश के घर गौकशी की सूचना मिली। इस पर उपनिरीक्षक अकरम अहमद ने वरीश के घर पर दबिश दी, तो घर के एक कमरे में शहनाज पत्नी वरीश और उसका पुत्र आयान बैठे गौ मांस को पैक कर रहे थे। पूछताछ में आयान ने बताया कि मंगलवार की प्रातः 4 बजे उसने अपने पिता वरीश के साथ मिलकर जंगल में एक काले रंग की गाय काटी है।

उसका सिर एवं खाल जंगल में ही दबा दिए हैं। कुछ गौ मांस उसके पिता ने रुड़की क्षेत्र में सप्लाई किया है। कुछ गौ मांस को बिक्री के लिए यहां घर पर छोड़ा है, जिसकी काट छांट करने के बाद पैकिंग कर गांव में बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने वरीश की पत्नी और उसके बेटे आयान को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपित वरीश फरार है। पुलिस ने मौके से लगभग 50 किलोग्राम गौ मांस, 4 गौवंश खुर एवं गौकशी उपकरण बरामद किए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %