मुख्यमंत्री धामी ने कैंची धाम में वित्त मंत्री सहित लगाया ध्यान

15ntl_1_294_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार सुबह प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल और स्थानीय विधायक सरिता आर्य के साथ कैंची मंदिर में नीब करौरी महाराज के दर्शन किए और बाबा की शिला पर कुछ देर ध्यान भी लगाया। करीब आधा घंटा मंदिर में रहकर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए और चम्पावत उपचुनाव में विजय होने के लिए आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कैंची धाम के प्रबंधक विनोद जोशी तथा प्रदीप साह ने आगामी 15 जून को मंदिर के स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली।

इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, प्रधान पंकज निगल्टिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, अनिल डब्बू, अरविंद पडियार, तेज सिंह, पूरन मेहरा, जैनु मेहरा, मोहित साह, हरीश भट्ट समेत कमिश्नर दीपक रावत, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र, जगदीश कांडपाल आदि भी मौजूद रहे।

संध्या-किरन डालाकोटी ने की सीएम से मुलाकात

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह शहर में सुबह की सैर भी की और नैनीताल क्लब के मुख्यमंत्री कॉटेज में विभिन्न संगठनों से मुलाकात भी की। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी और किरन डालाकोटी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस पर उनके भाजपा में शामिल होने की सियासी अटकलें भी चल पड़ीं। लेकिन किरन डालाकोटी ने ऐसी किसी संभावना से इंकार किया है। अलबत्ता उन्होंने कहा कि कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद कटने से मन राजनीति से खट्टा सा हो गया है लेकिन सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed