मृत किसान की जमीन का फर्जी बैनामा, दो गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

हरिद्वार: जनपद के लक्सर में मृत किसान की जमीन का फर्जी बैनामा करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो की तलाश जारी है। मृतक किसान के बेटे ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक यूपी के मेरठ जिले के मवाना निवासी कृपाल सिंह की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव में तीस बीघा कृषि भूमि है। साल 2005 में कृपाल सिंह की मौत हो गई। इसके बाद उनका परिवार दिल्ली में रहने लगा। इस बीच कुछ लोगों ने योजना बनाकर कृपाल सिंह के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। इसकी जानकारी कृपाल सिंह के परिजनों को मिली, जिसके बाद कृपाल सिंह के बेटे अनिल की ओर से तहसील से दस्तावेज प्राप्त करने के बाद लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने होशराम निवासी महाराजपुर खुर्द व श्याम सिंह निवासी रामपुर रायघटी को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मृतक कृपाल सिंह के परिचित हैं।

कृपाल सिंह की मौत और उनके परिजन के दिल्ली जाने के बाद यहां खाली पड़ी भूमि को कब्जा कर बेचने के इरादे से उन्होंने पूरी योजना बनाई। उन्होंने कल्लू निवासी शाहपुर जनपद मुज्जफरनगर व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया है। फिलहाल कल्लू और एक अन्य शख्स की तलाश की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %