रेखा आर्य ने महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने पर जतायी प्रसन्नता

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

देहरादून: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग से कैबिनेट ने पास किये दो प्रस्ताव जिसके तहत अब प्रदेश के 1,84,142 अंत्योदय कार्ड धारकों को वर्ष में तीन गैस रिफिल सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। किसानों को गेहूं बोनस के रूप में अब 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।

इस संदर्भ में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिलाएं क्योंकि किसी भी परिवार की रीढ़ हैं और ऐसे गरीब परिवार के आर्थिक बोझ को कम करते हुए साल में तीन मुफ्त गैस रिफिल का प्रावधान अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए किया है। मैं समझती हूं कि इससे उन्हें राहत मिलेगी साथ ही हमारी सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए फैसला लिया है क्योंकि किसान जब आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो प्रदेश खुशहाल होगा।

गुरुवार को सचिवालय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में लगभग 2 घंटे चली कैबिनेट ने कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के दो अहम प्रस्तावों पर भी शामिल हैं। जिसके तहत अब वित्तीय वर्ष 22.23 में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर रिफिल उपलब्ध करवाया जाएगा। तीन रिफिल सिलेंडर में पहला अप्रैल से जुलाई के मध्यए दूसरा अगस्त से नवंबर के मध्य और तीसरा दिसंबर से मार्च के मध्य उपलब्ध करवाया जाएगा। दूसरा महत्वपूर्ण फैसले के तहत किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %