पेपर लीक मामले के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

शिमला: विपक्षी दल कांग्रेस ने पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले के विरोध में सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित किया। इस दौरान सभी ब्लॉकों व जिला मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं से इस धरना प्रदर्शन में भाग लिया। शिमला जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चैेधरी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।

चोैधरी ने इस दौरान इस अपने सम्बोधन में इस पूरे मामलें की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग करते हुए इसके लिए सरकार को दोषी ठहराया।उन्होंने कहा कि इस मामलें में सत्ता से जुड़े प्रभावशाली लोगों के शामिल होने से इंकार नही किया जा सकता।उन्होंने कहा कि सरकार ने परीक्षा रद्द कर इसकीजांच के नाम पर एसआईटी का गठन कर इतिश्री कर दी है जबकि इस परीक्षा में बैठे 70 हजार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है।

इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस पसाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ भारी नारेबाजी की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %