मुम्बई में रह रहे उप्र वासियों के लिए लखनऊ में खुलेगा कार्यालय

0 0
Read Time:4 Minute, 47 Second

लखनऊ: देश की औद्योगिक महानगरी मुम्बई में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए अब अपने मूल गृह राज्य से जुड़ने का एक और रास्ता खुलने जा रहा है। योगी सरकार प्रदेश की राजधानी में एक नया कार्यालय स्थापित करने जा रही है। महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में रह रहे उप्र के निवासियों को अपने प्रदेश में निवेश करने, उनके हितों की रक्षा व उनकी सामाजिक सुरक्षा करना इसका उद्देश्य होगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उप्र सरकार द्वारा प्रस्तावित इस कार्यालय के माध्यम से उन तमाम उप्र के निवासियों से जुड़ना सम्भव होगा जो लंबे समय से मुम्बई में नौकरी, व्यवसाय के लिए रह रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार, मुम्बई की एक करोड़ 84 लाख जनसंख्या में लगभग 50 से 60 लाख उत्तर भारतीय मूल के लोग रहते हैं। इनमें उप्र से आने वालों की संख्या सर्वाधिक है। मुम्बई में यह लंबे समय से रह रहे हैं। समय- समय पर अपने घर उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में आते रहते हैं।

मुम्बई में उद्योग, सेवा क्षेत्र, खुदरा व्यापार, ट्रांसपोर्ट, खाद्य व्यवसाय, फैक्ट्री या मिल जैसे कई क्षेत्रों में उप्र के लोगों का उल्लेखनीय योगदान है। ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां मुम्बई के निवासियों के जीवन में इनकी बड़ी भूमिका है। उद्योग व स्टार्टअप के क्षेत्र में भी उप्र के निवासी मुम्बई में उल्लेखनीय कार्य रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी, फिल्म, टेलिविज़न, मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनैन्स, खाद्य प्रसंस्करण आदि उद्योगों में उप्र के उद्यमियों का बड़ा योगदान है।

इसके साथ, असंगठित क्षेत्र में भी उप्र के कामगार बड़ी संख्या में मुम्बई में काम कर रहे हैं। पिछले दो वर्षों में कोविड आपदा व लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में इन्हे मुम्बई से वापस अपने गृह राज्य उप्र आना पड़ा था और उस समय योगी सरकार द्वारा एक विशाल योजना के तहत न केवल इन्हें सकुशल उप्र लाया गया बल्कि उन्हें उनके गृह जिलों तक भी भेजा गया था।

प्रस्तावित कार्यालय के माध्यम से मुम्बई में रह रहे उप्र वासियों को उत्तर प्रदेश में पर्यटन, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में निवेश की सम्भावनाओं से अवगत करा कर उन्हें यहाँ उद्यम लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, उनसे विचार-विमर्श करके उनके लिए यहाँ एक अनुकूल व आकर्षक “बिजनेस एनवायरनमेंट” भी तैयार किया जाएगा। उन्हें यह बताया जाएगा कि उप्र में उनके उत्पादों या सेवाओं के लिए एक विशाल बाजार व मांग है, जिसकी वजह से उनके लिए यहाँ निवेश करना लाभप्रद होगा।

अन्य कामगारों के लिए इस प्रस्तावित कार्यालय द्वारा उनके हित की योजनाएं बनाई जाएंगी। इससे उनके लिए किसी संकट की स्थिति में उप्र आना सुलभ हो और उन्हें यहां उनके अनुभव व क्षमता के अनुरूप काम या रोजगार मिल सके। असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए भी इसी प्रकार के कदम उठाए जाएंगे। ताकि उनके हितों की रक्षा की जा सके और उन्हे नई सम्भावनाओं से परिचित किया जा सके।

उप्र सरकार की इस अभिनव पहल से मुम्बई में रह रहे उन लाखों उप्र के निवासियों के हितों की रक्षा तो होगी ही, उन्हें अपने गृह राज्य में निवेश करके यहाँ से जुड़ने और यहाँ की समृद्धि में योगदान करने का एक बड़ा मौका भी मिलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %