गंगा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी
हरिद्वार: मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा सप्तमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।
गंगा सप्तमी पर देश के कई प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के तड़के से ही गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी। प्रातः से आरम्भ हुआ गंगा स्नान का सिलसिला दिन भर अनवरत जारी रहा।
श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के पश्चात मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ दान आदि कर्म किए। गंगा स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। वहीं जाम की समस्या से निपटने के लिए भी इंतजाम किए गए थे। मां गंगा का अवतरण दिवस होने के कारण कई स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मान्यता है कि आज ही के दिन मां गंगा ब्रह्मा जी के कमण्डल से निकलकर भगवान शिव की जटाओं में होते हुए धरती पर आयीं थीं।