नर्सिंग कालेज के वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में पर्पल पैंथर और यलो ग्रुप के बीच कांटे की टक्कर

0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

गोपेश्वर: चमोली जिले के राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर के खेल सप्ताह के पांचवें दिन तक हुई खेल प्रतियोगिताओं में पर्पल पैंथर और यलो ग्रुप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। दोनों की ग्रुपों ने अभी तक 13-13 गोल्ड मेडल लेकर बराबर पर चल रहे हैं।

रविवार को पांचवें दिन की खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट में पर्पल पैंथर्स विजेता, टग ऑफ वॉर ब्ल्यू वॉरियर्स प्रथम, बैडमिंटन सिंगल बालिका वर्ग में कंचन तरियाल ब्ल्यू वॉरियर्स प्रथम, बैडमिंटन डबल बालिका वर्ग में उर्मिला, संजना पर्पल पैंथर्स विजेता, टेबल टेनिस बालिका वर्ग में सिमरन रावत ग्रीन सोल्जर विजेता, टेबल टेनिस बालक वर्ग हिमांशु पर्पल पैंथर्स विजेता रहा।

बालक वर्ग की चेस प्रतियोगिता में आशीष यैलो टाइगर्स विजेता, बालिका वर्ग सोनाली पर्पल पैंथर्स विजेता, बालिका वर्ग की कैरम सिंगल में उर्मिला पर्पल पैंथर्स विजेता, बालक वर्ग में प्रवेश यैलो टाइगर्स विजेता, बालक, बालिका वर्ग की संयुक्त कैरम प्रतियोगिता में दीपक एवं उर्मिला विजेता, बालिका वर्ग की रस्सी कुद में प्रियंका नेगी यैलो टाइगर्स विजेता रहा।

बालक वर्ग में प्रभात ग्रीन सोल्जर विजेता, वहीं हेयरस्टाइल में गंगा यैलो टाइगर्स विजेता, मेंहदी प्रतियोगिता में में श्वेता ग्रीन सोल्जर प्रथम, रंगोली में प्राची, स्मृति, निशिता एवं अनुश्री पर्पल पैंथर्स प्रथम, फेस पेंटिंग आर्यन यैलो टाइगर्स प्रथम तथा पोस्टर रजनी ग्रीन सोल्जर प्रथम रही। वाल पेंटिंग में अपनी कलाकारी का जलवा दिखाते हुए ब्लू प्रथम एवं ग्रीन द्वितीय रहा। सभी प्रतियोगिताएं प्राचार्य डॉ.ममता, सुमित राणा की देखरेख में हुए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %