रक्तदान शिविर में 95 छात्र-छात्राओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
ऋषिकेश: लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन और दून ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। इसमें दून ग्रुप के 95 छात्र छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया जबकि 148 ने पंजीकरण करवाया। बहुत से नवयुवतियों और महिलाओं में हेमोग्लोबिन कम होने के कारण उनका रक्त नहीं लिया जा सका।
गुरुवार को श्यामपुर ऋषिकेश में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने बताया कि इस लायंस क्लब के कैलेंडर वर्ष में क्लब द्वारा अभी तक तीसरा शिविर लगाया गया है। क्लब का प्रयास ऋषिकेश व उसके आसपास के क्षेत्रों में रक्त की लगाकर उपलब्धता को बनाए रखना है। इसी क्रम में क्लब लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है।
दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अध्यक्ष लायन केशव अग्रवाल ने बताया कि संस्था के छात्र-छात्राओं में रक्तदान शिविर को लेकर उत्साह है। क्योंकि नवयुवक व युवतियां भी किसी न किसी रूप में समाज में अपना सहयोग सेवा देना चाहते हैं, इसलिए इन लोगों ने रक्तदान को इस का माध्यम बनाया है। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी सामाजिक कार्य करने का प्रयास करेगी।
संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गर्व की बात है कि अभी तक जा रहा 12 हजार दो सौ से ज्यादा यूनिट का रक्तदान किया जा चुका है। यह भी बताया कि क्लब के 30 से अधिक सदस्य 40 बार व उससे ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं।
यह भी बताया कि एम्स ऋषिकेश व राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का प्रथम रक्तदान शिविर भी लगाने का सौभाग्य लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन को जाता है। कहा कि भविष्य में भी क्लब रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा करने में अपने दायित्व का निर्वहन सदा करता रहेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन जगजीत सिंह ,सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, लायंस केशव अग्रवाल महेश किंगर , पूर्व अध्यक्ष नवीन यादी विशाल सागर, अभिनव गुप्ता,अमित सूरी, हितेश सदाना , दीपक अग्रवाल केशव अग्रवाल,राजीव मोहन अग्रवाल ,धीरज चतरथ आदि उपस्थित रहे।