चार धाम यात्रा डीआईजी ने लिया बदरीनाथ गोविंदघाट में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

गोपेश्वर: चार धाम यात्रा को निर्वाद रूप से संचालित करने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। बुधवार को गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने धाम पहुंचे।

उप महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल ने हेमकुण्ड यात्रा के मुख्य पड़ाव थाना गोविन्दघाट पहुंचकर गुरुद्वारा समिति से सदस्यों से मुलाकात की गई। तत्पश्चात उन्होंने चौकी पाण्डुकेशर चौकी लामबगड़ और लामबगड़ स्लाइड जोन चौकी हनुमानचट्टी और बदरीनाथ मन्दिर परिसर आदि स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आगामी आठ मई से शुरू होने वाली बदरीनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित सुरक्षित निर्विघ्न और सकुशल संचालित करने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने टूरिस्ट बूथ बनवाने सीजनल चौकियों खोलने सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने और धाम में पुलिस कर्मचारियों के रहने के लिए समुचित व्यवस्था करने के दिशा.निर्देश भी दिये गये।

इससे पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक के जोशीमठ पहुंचने पर गार्द सलामी ली गई। तत्पश्चात जोशीमठ के नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों और सम्पूर्ण कैम्पस का निरीक्षण किया गया। एसडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण करते हुए एसडीआरएफ के जवानों को आपदा या दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

उल्लेखनीय है कि चार धाम यात्रा शुरू होने में अब 18 दिन शेष रह गये हैं। पिछले दो सालों से कोरोना संकट के चलते चारधाम यात्रा पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। इस बार कोरोना संकट कुछ कम होने के चलते चार धाम यात्रा के गति पकड़ने की आस लगायी जा रही है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी प्रतिसार निरीक्षक चमोली रविकान्त सेमवाल निरीक्षक अभिसूचना इकाई सूर्य प्रकाश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ विजय भारती थानाध्यक्ष गोविन्दघाट उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %