सामाजिक सेना ने की नगर पालिका बॉयलॉज का पालन कराने की मांग
हरिद्वार: सामाजिक सेना ने जिला प्रशासन से नगर पालिका बॉयलॉज का पालन कराने की मांग की है। सामाजिक सेना की प्रदेश प्रभारी आरती कश्यप ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में तहबाजारी का समय निर्धारित किया जाए।
आरती कश्यप ने कहा कि हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा को बनाए रखने के लिए बनाए गए नगर पालिका बॉयलॉज की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान व अन्य धार्मिक कार्यों के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यात्री हरिद्वार आते हैं लेकिन बॉयलॉज का उल्लंघन कर शहर की सीमा में खुलेआम शराब व मांस का कारोबार चल रहा है। जिस पर जिला प्रशासन को सख्ती से रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि शहर की सीमा में चल रहे मांस व शराब के कारोबार पर रोक नहीं लगायी गयी तो सामाजिक सेना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रदेश अध्यक्ष सविता अग्रवाल ने कहा कि शहर की सीमा में खुली शराब व मांस की दुकान नगर पालिका बॉयलॉज का उल्लंघन कर रही हैं। शहर की सीमा में खुली शराब व मांस की दुकानों की वजह से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। नगर पालिका बॉयलॉज के अनुसार जिला प्रशासन को शराब व मांस की दुकानों को शहर से बाहर करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान पूनम कश्यप सुशीला कश्यप एडवोकेट ईशा अग्रवाल एडवोकेट दुर्गाकांड पाल पूर्णिमा वाल्मिीकि मंजू शर्मा ठेकेदारनी शिब्बो देवी राधा गुप्ता मोनिका कश्यप नीरज गुप्ता कर्ण गुप्ता रोहित श्यामलाल आदि मौजूद रहे।