मरनेगा कार्यों की सामग्री का भुगतान न होने पर ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
गोपेश्वर: मनरेगा कार्यों के मैटीरियल का लंबे समय से भुगतान नहीं होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को दशोली ब्लाक मुख्यालय चमोली में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इससे ब्लाक कार्यालय में कोई काम नहीं हो पाया वहीं ग्राम प्रधानों ने कार्य बहिष्कार भी शुरू कर दिया है।
उनका कहना है कि 18 महीने से भुगतान नहीं होने से उनके सामने समस्याएं खड़ी हो गई हैं। जब तक उनकी मांग पर उचित कार्रवाई नहीं हो जाती वह तालाबंदी और कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।
दशोली प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नयन सिंह ने बताया कि सिर्फ दशोली ब्लाक की 63 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों का एक करोड 80 लाख रुपये का भुगतान होना है। लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। 18 महीने से भुगतान नहीं होने से प्रधानों के साथ ही काम करने वाले लोग भी परेशान है।
इस मौके पर नयन सिंह सुनीता देवी रेखा देवी विनीता देवी लक्ष्मी देवी सुनीता फरस्वाण पूरण सिंह शंकर सिंह आदि मौजूद थे।