आउटसोर्स कोविड कर्मियों ने जुलुस-प्रदर्शन कर नौकरी वापस मांगी

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

नई टिहरी : कोविड काल में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से लगाए गए आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों का उन्हें कार्यमुक्त करने के विरोध में 22वें दिन भी सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना जारी रहा। सोमवार को इन कर्मियों ने कलक्ट्रेट परिसर से होते हुए मुख्य बाजार तक जुलुस-प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए नौकरी वापस देने की मांग की।

कोविड महामारी के दौरान विभिन्न पदों पर नियुक्त आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना जारी रखते हुए आज जुलूस-प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी नियुक्ति यथावत रखने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि कोविड महामारी के दौरान विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी, डीईओ, वाहन चालक, लैब टैक्निशियन, हाउस कीपिंग सहित कई अन्य पदों पर जिले में करीब 180 लोगों की नियुक्ति की गई, लेकिन अब सरकार उनकी सेवा समाप्त की है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा से कोविड से संबधिंत कार्यों को किया। साथ ही घरों से दूर रहकर कम मानदेय पर दिन रात कोविड मरीजों की सेवा की, लेकिन दो साल बाद कोविड कर्मचारियों की सेवा को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

धरना-प्रदर्शन करने वालों में अनीता रावत, मुद्रिका आर्य, रुचि, नवीन पैन्यूली, दीपिका राणा, सौरभ पंत, वंदना, आरती, पिंकी, पूजा, विपिन, किरन, आकाश, मयूरी, कमल लाल, महेश, हुकम सिंह, शहरा देवी, अंजना कंडारी, अर्जुन सिंह पंवार, संजय सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %