देसंविवि के उत्सव-22 में विद्यार्थियों ने खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाया हुनर

0 0
Read Time:2 Minute, 59 Second

हरिद्वार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के 20 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। कबड्डी खो-खो बास्केटबॉल में जीत के लिए खूब पसीना बहाया तो वहीं कबड्डी बैडमिंटन टेबलटेनिस आदि में खिलाडि़यों ने अपना जबरदस्त दमखम दिखाया।

विवि के खेल अधिकारी ने बताया कि देसंविवि युवाओं में वैचारिक क्रांति लाने के लिए प्रख्यात है। यहां पाठ्यक्रम के साथ.साथ विभिन्न कार्यक्रमों में युवाओं को सकारात्मक प्रेरणाएं देने वाली गतिविधियां संचालित की जाती हैं। उत्सव-22 में भी यह क्रम जारी रहा। उत्सव-22 का दूसरे दिन विभिन्न शारीरिक बौद्धिक का नाम रहा। बालिका वर्ग के खो-खो में टीम रोजीवाला ने टीम किरण को सात पांइट से हराया। बालक वर्ग में पुष्पराज की टीम ने जीत दर्ज की। बैडमिंटन में अदिति और विजया की जोड़ी ने 21-14 प्वॉइंट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की कबड्डी में जय भारती की टीम ने 34-18 से प्रतिद्वन्दी टीम को हराया। बालक वर्ग के बैंडमिंटन में सकल और कुशाग्र की संयुक्त टीम ने सजल और अतुल की टीम को 21-8,21-14 से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ0 शिवनारायण प्रसाद ने बताया कि खेलों के साथ-साथ बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें शास्त्रीय गायन सुगम संगीत ढपली वादन नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। संगीत में लोकरंजन से लोकशिक्षण पर आधारित प्रज्ञा युगसंगीत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा दिखाई दी। इसके साथ चित्रकला शास्त्रीय नृत्य लघुनाटिका तबला वादन गिटार वादन हारमोनियम वादन प्रज्ञागीत अंत्याक्षरी आदि में छात्र.छात्राओं ने मन मोह लिया। इन सभी प्रतियोगिताओं का फाइनल सोमवार को संपन्न होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %