घरवालों को फोन पर बोला, घर आ रहा हूं, सुबह गगरेट में मिला शव
ऊना: जिला की नगर पंचायत गगरेट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर से कुछ दूरी पर मिला है पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे नगर पंचायत गगरेट के पार्षद अनिल कुमार ने वार्ड नंबर 4 में एक शव पड़ा देखा जिसकी सूचना तुरंत गगरेट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त रोबिन जसवाल पुत्र राजकुमार निवासी कलोह उम्र 33 वर्ष के रूप में की। हालांकि मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
मृतक बाजार में एक दुकान पर सेल्समेन का काम करता था वह रात अपने घर नहीं पहुंचा था जब घर वालों ने रात करीब 8:30 बजे उससे फोन पर उससे संपर्क किया तो उसने जल्द ही घर आने की बात कही थी परन्तु वह घर नहीं पहुंचा। मृतक शादीशुदा था। वह अपने पीछे पत्नी व दो छोटी बेटियां छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि यहाँ से युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। वहाँ पर पास में ही एक घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है पुलिस उनकी फुटेज भी खंगाल रही है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा पुलिस जाँच कर रही है।