उत्कृृष्ट सेवा कार्य के लिए डा. नरेश को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
हरिद्वार: कोरोना काल में उत्कृष्ट और समर्पित सेवा कार्यों के लिये ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष, रेडक्रास सचिव प्रोफेसर डा. नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वास्तव में डा. नरेश चौधरी बहुत ही कर्मठ एवं ऊर्जावान हैं, जो कार्य डा. चौधरी द्वारा किये गये हैं वे वास्तव में अतुल्यनीय और प्रेरणास्रोत हैं। डा. नरेश चौधरी के व्यक्तित्व और उनकी समर्पित सेवा भावना से जनपद हरिद्वार ही नहीं अपितु उत्तराखंड प्रदेश भी गौरवान्वित है, ऐसी समर्पित सेवा जनसमाज के लिये मिसाल बनती है और अन्य सामाजिक सेवा करने वाले समर्पित स्वयं सेवक के लिये बढ़ चढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है।
डा. नरेश ने प्रथम लहर में फंसे श्रद्धालु यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचवाने, जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण, कोरोना रोगियों को समय पर कोविड अस्पतालों में भर्ती कराकर उनका उचित इलाज कराना और प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाना आदि अहम टास्क का निर्वहन किया। उन्होंने भारत में एक रिकार्ड कायम किया है।
पूर्व में भी डा. नरेश को राष्ट्रपति, उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्वयं सेवी तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी समय समय पर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुनील कुमार जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचडी शाक्य ने डा. नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने के लिये विशेष रूप से बधाई दी।