मण्डी के द्रंग में हांफी एचआरटीसी की बस, यात्री परेशान
मंडी: हिमाचल पथ परिवहन निगम की पुरानी व खटारा बसें अब लोगों के लिए सर दर्द बन रही है। एचआरटीसी के मंडी डिपो की खटारा बसें आये दिन हांफने लगी है। जिसके चलते सवारियों को भारी पेरशानी का सामना करना पड़तो है। वीरवार को मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के रियागड़ी से मंडी आ रही निगम की बस कमांद-कटींडी के बीच चार किलोमीटर की चढ़ाई पर हांफ गई। कमांद-कटींडी के बीचों-बीच खड़ी इस बस से सवारियों को उतार दिया गया। जिसमें सवार स्कूली बच्चोंव अन्य सवारियों को पैदल कटंीडी तक चढ़ाई का रास्ता तय करना पड़ा।
एचआरटीसी मंडी डिपों की बस नंबर एचपी-65-4754 वीरवार सुबह जब रियागड़ी से मंडी के लिए आ रही थी, तो कमांद की चढ़ाई पर यह बस अचनक रूक गई। चालक ने बस को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन बस आगे बढऩे का नाम ही न ले। जिसके चलते चालक को बस वहीं रोक कर सवारियों को उतारना पड़ा। जिनमें अधिकांश स्कूली छात्र व मंडी की ओर जाने वाली सवारियां भी बस में थी।
जिन्हें धूप के बीच कटींडी तक का सफर पैदल तय करना पड़ा। लोगों का कहना है कि अक्सर ऐसा होता है कि एचआरटीसी की खटारा बसें बीच रास्तें में खड़ी हो जाती है और लोगों को पैदल अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ता है। इसके बाद इस खाली बस को जैसे-तैसे करके मंडी लाया गया। इधर, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि यह बात उनके ध्यान में नहीं है। इस बारे में पता करेंगे कि खराब बस रूट पर क्यों भेजी गई।