खजाना के लालच में देवस्थान खोदने वाले फरार दो आरोपित गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

हरिद्वार: जमीन में गड़ा खजाना निकालने के लालच में लक्सर क्षेत्र के गांव गंगनौली के किसान के खेत में बने देवस्थान को कुछ लोगों ने खोदकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपित पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दो अभी भी फरार हैं।

गंगनौली गांव निवासी मुनेश कुमार ने आबादी से सटे खेत में अपने कुल देवता की स्थापना कर रखी है। इसी साल 30 जनवरी की रात को गांव के राजबीर पुत्र रणधीर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर देवस्थान को खोदकर क्षतिग्रस्त कर दिया था।

शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खुदाई करने वाले सत्तार पुत्र यामीन निवासी कसेरवा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था, जबकि उसके चार साथी फरार हो गए थे। सत्तर ने खुलासा किया था कि वे लोग कई तांत्रिक के कहने पर देवस्थान के नीचे जमीन में गड़े खजाने को निकालने को खुदाई कर रहे थे। पीडि़त मुनेश की तहरीर पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस सत्तार को जेल भेजने के बाद शेष चारों आरोपितों की तलाश कर रही थी।

मुकदमे की विवेचना कर रहे एसएसआई मनोज सिरोला को बीती रात पथरी थाने के पदार्था गांव निवासी आरोपित मंजूरा पुत्र रमजानी और गंगनौली निवासी राजबीर पुत्र रणधीर को उनके घर पर होने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

शेष दो और नामजद आरोपित असलम निवासी जैनपुर, मंगलौर, हरिद्वार व सुक्का निवासी गोधना पुरकाजी यूपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों पकड़े गए आरोपितों का चालान कर दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %